सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं जो फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हैं। इस समय भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर क्रिकेट फैंस की हंसी रुकना मुश्किल होगा। ये वीडियो है इंग्लैंड में खेली जा रही केंट क्रिकेट लीग का, जहां पर गज़ब की कॉमेडी देखने को मिली।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाएं हाथ का बल्लेबाज़ बाउडन लेग की साइड की तरफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करता है लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर 30 यार्ड सर्कल में ही रह जाती है और फील्डर आसान सा कैच छोड़ देता है। इतनी देर में दोनों बल्लेबाज़ एक रन भाग लेते हैं लेकिन फील्डर के ओवर थ्रो के चलते वो दूसरा रन भी भाग लेते हैं।
इतना ही नहीं कॉमेडी तो तब हो जाती है जब दोबारा से ओवर थ्रो हो जाती है और दोनों बल्लेबाज़ फिर से दो रन भाग जाते हैं और कुल मिलाकर उन्हें इस गेंद पर चार रन मिलते हैं। जिस गेंद पर फील्डिंग टीम को विकेट मिलना चाहिए उस गेंद पर वो कैच छोड़ते हैं और चार रन भी गिफ्ट देते हैं जो उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम करता है।
Dropped catch, and two over throws, ended up running four to square leg in the ring pic.twitter.com/0B0GYPrid4
— glenn murray for england (@ProcterHenry) June 6, 2022