Galle pitch curator admits to altering pitch (© IANS)
गॉल, 27 मई (CRICKETNMORE)| लंदन के अखबार 'डेली टेलीग्राफ' ने शनिवार को सभी को हैरान करते हुए खुलासा किया है कि श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में गॉल स्टेडियम की पिच परिणाम को प्रभावित कर सकती है।
इसी साल अक्टबूर की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम श्रीलंका दौरे पर आएगी।
'क्रिकेट मैच फिक्सर्स' नाम की डॉक्यूमेंट्री रविवार को अल जजीरा समाचार चैनल पर दिखाई जाएगी। इस डॉक्यूमेंट्री में गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के पिच क्यूरेटर थरंगा इंदिका ने स्टिंग ऑपरेशन में पिच से छेड़छाड़ की बात को स्वीकारा है।