फरवरी 21, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन में सोमवर को फ्रेंचाइजी ओनर्स ने खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाई। लेकिन इस प्रक्रिया से टीम इंडिया के स्टार बॉलर ईशांत शर्मा वंचित रह गए। वहीं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने आईपीएल में ईशांत शर्मा के खाली हाथ लौटने पर बड़ा खुलासा किया है। विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में से इसे हरभजन सिंह ने बताया नंबर 1
गौतम गंभीर ने आईपीएल 2017 में ईशांत शर्मा के नहीं बिकने का कारण उनके बेस प्राइस को माना है। गंभीर के मुताबिक 4 ओवर डालने के लिए कोई भी उन्हें 2 करोड़ रूपये नहीं दे सकती।
गौरतलब है ईशांत शर्मा ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये रखा था।
इसी कड़ी में गंभीर ने आगे बताया कि मैं हैरान था कि ईशांत का बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये था। मुझे लगता है कि ये रकम काफी ज्यादा था। कोई भी टीम आपको 4 ओवर बॉलिंग करने के लिए 2 करोड़ रूपये नहीं दे सकता। स्टोक्स जैसा प्लेयर बॉलिंग, बैटिंग औऱ फील्डिंग तीनों में प्रदर्शन करता है। जबकि ईशांत तो सिर्फ गेंदबाज हैं।
