Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले दो टेस्ट में कमेंट्री नहीं करेंगे गांगुली

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने सौरव गांगुली ने कहा कि वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले और दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में कमेंट्री नहीं कर

Advertisement
Sourav Ganguly
Sourav Ganguly ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 30, 2015 • 08:21 PM

कोलकाता, 26 नवंबर (हि.स.) । क्रिकेटर से कमेंटेटर बने सौरव गांगुली ने कहा कि वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले और दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे और इसके बजाय अपनी आईएसएल फ्रेंचाइजी के साथ पुणे जाएंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 30, 2015 • 08:21 PM

गांगुली ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं केवल तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिये जाऊंगा। यह टूर्नामेंट का महत्वपूर्ण चरण है तथा सेमीफाइनल से पहले आखिरी चार मैच होने हैं। इसलिए मैं टीम के साथ दौरा करूंगा।"

Trending

इसका मतलब है कि गांगुली आईएसएल के 20 दिसंबर को होने वाले फाइनल तक यहां रहेंगे तथा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाक्सिंग डे (26 दिसंबर) से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से कमेंटेटर की अपनी भूमिका निभाएंगे। इससे पहले टीम के एक अन्य सह मालिक उत्सव पारेख ने कहा था कि पूर्व भारतीय कप्तान खिलाड़ियों से बात करेंगे लेकिन गांगुली ने इससे इन्कार किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पुणे जाऊंगा और उम्मीद है कि हम वहां तीन अंक हासिल करेंगे। अभी मैं इस मुकाम पर खिलाड़ियों से बात नहीं करूंगा।’’ गोललाइन तकनीक के अभाव में एटीके को अपने पिछले मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था और पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने ट्विटर पर नाराजगी जताई थी। गांगुली ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने कभी किसी फुटबॉल टीम को एटीके की तरह नुकसान उठाते हुए नहीं देखा। अगर गार्सिया का दूसरा गोल असल में गोल नहीं था तो फिर फुटबॉल के नियमों को बदला जाना चाहिए।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील
 

Advertisement

TAGS
Advertisement