टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है और अब नीदरलैंड्स के खेमे की तरफ से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, साल 2011 में अपनी निगरानी में भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाने वाले हेड कोच गैरी कर्स्टन टी-20 वर्ल्ड कप में नज़र आएंगे। इस टूर्नामेंट में गैरी कर्स्टन नीदरलैंड्स की कोचिंग करेंगे। गैरी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर डेनियल क्रिश्चियन भी नीदरलैंड्स टीम के साथ शार्ट टर्म के लिए जुड़ चुके हैं।
गैरी कर्स्टन ने पूर्व में भी नीदरलैंड्स टीम के साथ काम किया है और उनका मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप में टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। उन्होंने कहा, 'मैंने डच टीम के साथ केप टाउन में काम को इन्जॉय किया था। मैं टी20 विश्व कप में सलाहकार के रूप में उनके साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं कैंप के दौरान उनके कौशल और व्यावसायिकता के स्तर से प्रभावित था। मुझे लगता है कि टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंपैक्ट डालने के लिए तैयार हैं।' बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स की टीम पहले राउंड में ग्रुप ए में मौजूद है। इस ग्रुप में डच टीम के अलावा यूएई, नामीबिया, और श्रीलंका की टीम भी शामिल हैं। सुपर 12 राउंड में क्वालिफाई करने के लिए नीदरलैंड को टॉप-2 में फिनिश करना होगा।
Gary Kirsten and Dan Christian added to coaching staff Netherlands cricket team.
— CricketNetherlands (@KNCBcricket) October 10, 2022
Read the full article here:https://t.co/pHUF3AoI40 pic.twitter.com/QEkXbILVpU