Advertisement
Advertisement
Advertisement

गैरी कर्स्टन समेत ये 3 क्रिकेटर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच पद के इंटरव्यू के लिए हुए शॉर्टविस्ट 

मुंबई, 19 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारत की पुरुष टीम को 2011 में विश्व विजेता बनाने वाले कोच गैरी कर्स्टन का नाम भारत की महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिए शार्टलिस्ट कर लिया गया है। कर्स्टन के साथ ही साउथ

Advertisement
Gary Kirsten
Gary Kirsten (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 19, 2018 • 04:39 PM

मुंबई, 19 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारत की पुरुष टीम को 2011 में विश्व विजेता बनाने वाले कोच गैरी कर्स्टन का नाम भारत की महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिए शार्टलिस्ट कर लिया गया है। कर्स्टन के साथ ही साउथ अफ्रीका के हर्षल गिब्स और टीम के कोच रह चुके रोमेश पवार का नाम भी चुनिंदा लोगों की सूची में है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 19, 2018 • 04:39 PM

रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों का नाम आवेदन करने वाले 28 लोगों में से छांटा गया है। कर्स्टन और गिब्स के अलावा इस सूची में जो विदेशी कोच शामिल हैं उनमें दिमित्री मैस्कारेनहस, ब्रैड हॉग, ट्रैंट जॉनसन, डेव व्हॉटमोर, ओवेश शाह, कोलिन सिलर, डोमिनिक थोर्नेले के नाम हैं। 

Trending

वहीं जो भारतीय कोच इस रेस में हैं उनमें वेंकटेश प्रसाद, मोनज प्रभाकर और वीवी रमन के नाम हैं। तीन महिलाएं भी कोच की दौड़ में हैं जिनमें गार्गी बनर्जी, आरती वेदया के नाम हैं। 

टीम के मुख्य कोच पद के लिए इंटरव्यू गुरुवार से शुरू होंगे। भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़, शांथा रंगास्वामी कोच पद के लिए इंटरव्यू लेंगे। 

हाल ही में वेस्टइंडीज में खेले गए टी-20 विश्व कप के बाद मिताली राज और कोच रोमेश पोवार के बीच अनबन के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोच पद के लिए दोबारा से विज्ञापन दिया था। टीम के कोच रहे रोमेश पवार का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो गया था। 

बोर्ड ने पवार को हालांकि दोबारा अप्लाई करने का मौका दिया है और इसी कारण वह इस रेस में आगे भी हैं।
 

Advertisement

Advertisement