Gary Kirsten (Twitter)
नई दिल्ली, 9 दिसम्बर | पूर्व सलामी बल्लेबाज और भारत को विश्व विजेता बनाने वाले कोच गैरी कस्टर्न ने कहा है कि वह जरूत पड़ने पर साउथ अफ्रीका की मदद करने को तैयार हैं। कस्टर्न ने कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम के मेंटॉर के तौर पर काम कर सकते हैं।
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कर्स्टन के हवाले से लिखा है, "जहां लोगों को लगता है कि मैं टीम में बेहतर योगदान दे सकता हूं तो मैं मदद करने को तैयार हूं। हालांकि यह एक मजबूत तंत्र को दोबारा खड़ा करने का हिस्सा होगा।"
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) इस समय खराब दौर से गुजर रही है। उसके मुख्य कार्यकारी थाबंग मूरे ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिससे पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का क्रिकेट निदेशक बनने का रास्ता साफ होता दिख रहा है।