जब ऐसा लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट पटरी पर लौटने वाला है तभी कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता है जो पाकिस्तान क्रिकेट को हिलाकर रख देता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। पाकिस्तान ने कुछ ही दिन पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी लेकिन अभी इस सीरीज जीत की खुशियां फैंस महसूस ही कर रहे थे कि उनके लिए एक बड़े झटके वाली खबर आ गई।
एक बड़े घटनाक्रम में, वर्ल्ड कप विजेता कोच गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। ESPNCricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के नए कोच और PCB के बीच दरार पैदा हो रही थी और कर्स्टन ने आखिरकार ये पद छोड़ने का फैसला किया। कर्स्टन को पाकिस्तान का हेड कोच बने अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे कि उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला कर लिया।
इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मौजूदा चयन समिति के बढ़ते प्रभाव के कारण कोच खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे थे। कर्स्टन इस घटनाक्रम से निराश थे और टीम और नए सीमित ओवरों के कप्तान की घोषणा में देरी से भी वो खफा थे। कर्स्टन चाहते थे कि उनकी राय पर विचार किया जाए। हालांकि, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मोहम्मद रिजवान को नया व्हाइट बॉल कप्तान घोषित करने का फैसला किया, तब कर्स्टन बाहर थे।
Gary Kirsten quit as Pakistan's Head Coach!#Pakistan #Cricket pic.twitter.com/hJrqyi1R3M
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 28, 2024