Advertisement
Advertisement
Advertisement

'सचिन और विराट से शुभमन की तुलना करना अभी गलत होगा', फैंस को सुननी चाहिए गैरी कर्स्टन की बात

शुभमन गिल ने पिछले 1-2 सालों में जिस तरह से विश्व क्रिकेट में एंट्री की है उसे देखकर हर कोई उनका दीवाना बन गया है। कुछ लोग तो उनकी तुलना महान सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से भी करने लगे

Advertisement
'सचिन और विराट से शुभमन की तुलना करना अभी गलत होगा', फैंस को सुननी चाहिए गैरी कर्स्टन की बात
'सचिन और विराट से शुभमन की तुलना करना अभी गलत होगा', फैंस को सुननी चाहिए गैरी कर्स्टन की बात (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 04, 2023 • 11:33 AM

टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने जिस तरह से पिछले एक-दो सालों में प्रदर्शन किया है उसे देखकर हर कोई उनका मुरीद बन चुका है। इंडियन प्रीमियर लीग के हाल ही में समाप्त हुए संस्करण में तो उन्होंने गजब ही कर दिया और एक समय तो ऐसा लगा कि वो विराट कोहली के एक सीजन में बनाए गए 973 रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे लेकिन फाइनल में वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए जिसके चलते वो 890 रनों के आंकड़े पर रुक गए। हालांकि, वो बहुत बड़े अंतर से इस सीजन में ऑरेंज कैप जीतने में सफल रहे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 04, 2023 • 11:33 AM

शुभमन ने आईपीएल 2023 में कुल 17 मैच खेले जिसमें उन्होंने 59.33 की शानदार औसत और 157.80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए। उन्होंने जिस टीम के लिए ये रन बनाए उस टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन हैं और कर्स्टन गुजरात टाइटंस के साथ-साथ भारतीय टीम के भी पूर्व हेड कोच रह चुके हैं। ऐसे में उन्होंने शुभमन को काफी करीब से देखा है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ये भी माना कि अभी शुभमन की तुलना विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर से नहीं की जा सकती।

Trending

गैरी कर्स्टन ने क्रिकबज पर बोलते हुए कहा, "वो एक युवा खिलाड़ी है जिसके पास अविश्वसनीय कौशल और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बनने का दृढ़ संकल्प है। इतनी जल्दी उनकी तुलना सचिन और विराट से करना ठीक नहीं होगा। मेरा मानना है कि उनके पास भारत के लिए तीनों प्रारूपों में सफलतापूर्वक खेलने का खेल है। आप अक्सर ये नहीं देखते हैं, खासकर जब टी20 क्रिकेट इतनी तेजी से विकसित और प्रगति कर रहा है।"

Also Read: किस्से क्रिकेट के

कर्स्टन का मानना है कि एक खिलाड़ी के रूप में गिल की सफलता इस बात से तय होगी कि वो अपने रास्ते में आने वाली चुनौतियों और बाधाओं का सामना कैसे करते हैं। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, “शुभमन के पास सभी प्रारूपों में भारत के लिए एक महान खिलाड़ी बनने की क्षमता है। किसी भी खिलाड़ी की तरह उसे चुनौतियों और बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। वो उन्हें कैसे संभालता है और प्रगति करता रहता है या नहीं। ये अंततः उसकी दीर्घकालिक सफलता को निर्धारित करेगा। मैं उन्हें सीखने और उन लोगों के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करूंगा जो उन्हें भरोसेमंद सलाह दे सकते हैं।"

Advertisement

Advertisement