Cricket Image for Gautam Gambhir Batted 643 Minutes Playing 436 Balls In Napier Test (Gautam Gambhir (image source: google))
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आज अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। बतौर सलामी बल्लेबाजी गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली। टी-20 वर्ल्ड कप 2007 का फाइनल हो या फिर 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल गौतम गंभीर के बल्ले से निकली 75 और 97 रनों की पारी को शायद ही कोई फैन भूला है। इन दोनों पारियों के अलावा गौतम गंभीर की एक और पारी थी जो उन्हें महान बनाती है।
इतिहास में अमर हो गई गौतम गंभीर की पारी: न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में साल 2009 में गौतम गंभीर के बल्ले से निकली 137 रनों की पारी इतिहास में अमर हो गई। गौतम गंभीर ने टेस्ट मैच बचाने के लिए टीम इंडिया के लिए ढाई दिन में 643 मिनट बल्लेबाजी की और 436 गेंदे खेलीं। गौतम गंभीर ने ये अंसभव सा दिखने वाला काम कैसे किया इसके पीछे की कहानी खुद गौतम गंभीर ने शेयर की थी।



