चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रनों से हरा दिया। इस हार के बाद केकेआर के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों की जमकर आलोचना की जा रही है। अब इस कड़ी में गौतम गंभीर भी शामिल हो गए हैं।
गंभीर ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मिली हार के लिए केकेआर के टॉप ऑर्डर को जिम्मेदार ठहराया है। गौरतलब है कि 221 रनों का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स 19.1 ओवरों में 202 रनों पर आलआउट हो गई थी। केकेआर के लिए आंद्रे रसल ने 22 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्कों की मदद से 54 रन बनाए थे। उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने 40 और पैट कमिंस ने 34 गेंदों पर चार चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए थे।
इन तीन बल्लेबाज़ों को छोड़ दें तो टॉप ऑर्डर पावरप्ले में ही दम तोड़ गया था। कोलकाता की इस करारी हार के बाद गंभीर ने कहा, '"इस हार के लिए शीर्ष क्रम को दोषी ठहराया जाना चाहिए। आखिरकार, देखें तो निचले क्रम के बल्लेबाज़ों को साथी खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला। ऐसा नहीं है कि वे इस लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकते थे, लेकिन निचले बल्लेबाज़ों को साथियों का साथ नहीं मिला।"