Advertisement

स्टीव स्मिथ को करनी चाहिए कप्तानी, पैट कमिंस की जगह ही नहीं बनती- गौतम गंभीर

वर्ल्ड कप 2023 में पहले दो मैच हारकर ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर है और कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया है कि कप्तान पैट कमिंस को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए।

Advertisement
स्टीव स्मिथ को करनी चाहिए कप्तानी, पैट कमिंस की जगह ही नहीं बनती- गौतम गंभीर
स्टीव स्मिथ को करनी चाहिए कप्तानी, पैट कमिंस की जगह ही नहीं बनती- गौतम गंभीर (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 13, 2023 • 12:22 PM

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 10वें मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रन के विशाल अंतर से हराकर उन्हें टूर्नामेंट की दूसरी हार थमा दी। ऑस्ट्रेलिया की लगातार दो हार ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है और आलोचकों ने पैट कमिंस की क्लास लगानी शुरू कर दी है। पैट कमिंस के आलोचकों में गौतम गंभीर का नाम भी शामिल हो गया है। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 13, 2023 • 12:22 PM

गंभीर ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद यहां तक कह दिया कि स्टीव स्मिथ को वनडे टीम की कप्तानी करनी चाहिए जबकि पैट कमिंस इस टीम में जगह ही नहीं डिजर्व करते हैं। अफ्रीकी टीम के खिलाफ 312 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई और पूरी टीम 40.5 ओवर्स में 177 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 

Trending

गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया की इस हार के बाद पैट कमिंस पर निशाना साधा और कहा, “ऑस्ट्रेलिया ने सफेद गेंद वाली क्रिकेट में कप्तानी पद के लिए स्टीव स्मिथ को ना चुनकर बड़ी गलती की। वो अलग ढंग से सोचता है। पैट कमिंस टेस्ट क्रिकेट में नेतृत्व कर सकते थे, स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करनी चाहिए। पैट कमिंस इस वनडे टीम में जगह ही नहीं डिजर्व करते हैं।''

Also Read: Live Score

गंभीर के इस बयान में कहीं न कहीं सच्चाई भी है क्योंकि भारतीय पिचों पर कमिंस की गेंदबाजी बेअसर साबित हो रही है और उनकी कप्तानी में भी दमखम नहीं नजर आ रहा है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कमिंस आगे आने वाले मैचों में भी टीम में बने रहते हैं या ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट कोई बड़ा बदलाव करती है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में 9वें स्थान पर है और उनका नेट रनरेट भी नेगेटिव में है।

Advertisement

Advertisement