जब से राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के हेड कोच पद को संभाला है टीम इंडिया के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। जो टीम इंडिया रवि शास्त्री की कोचिंग में विदेश में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी वही, टीम इंडिया राहुल की कोचिंग में फ्लॉप साबित हो रही है। इतना ही नहीं राहुल द्रविड़ की कोचिंग में प्लेयर मैनेजमेंट भी एक समस्या रही है और यही कारण है कि सोशल मीडिया पर द्रविड़ को काफी ट्रोल भी किया गया है।
एक और वजह जिसके चलते द्रविड़ की आलोचना की जा रही है वो है युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देना तो दूर, उन्हें नजरअंदाज करना। यही कारण है कि टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने द्रविड़ और सेलेक्टर्स पर जमकर भड़ास निकाली है। इसके साथ ही गंभीर ने सरेआम आकर युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को समर्थन किया है।
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “वहां कोच किस लिए हैं? वहां चयनकर्ता किस लिए हैं? ना केवल टीम का चयन करने के लिए, ना सिर्फ उनको थ्रो-डाउन देने के लिए या उन्हें खेल के लिए तैयार करने के लिए। अंततः ये चयनकर्ता और कोच के साथ-साथ प्रबंधन का काम है कि उन्हें इन लोगों की मदद करनी चाहिए। पृथ्वी शॉ जैसा कोई खिलाड़ी, हम सभी जानते हैं कि उसके पास किस तरह की प्रतिभा है। संभवत: उन्हें उसे सही रास्ते पर लाना चाहिए और यही प्रबंधन का एक काम है।”