'पनौती हो तुम', विराट कोहली की तारीफ करने पर ट्रोल हुए गौतम गंभीर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। गौतम गंभीर ने इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली द्वारा 12 हजार रन बनाने पर उनकी जमकर तारीफ की थी। हालांकि गौतम
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। गौतम गंभीर ने इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली द्वारा 12 हजार रन बनाने पर उनकी जमकर तारीफ की थी। हालांकि गौतम गंभीर इस तारीफ के बाद सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो गए हैं और यूजर्स उन्हें पनौती बोल रहे हैं।
एक यूजर ने गंभीर को ट्रोल करते हुए लिखा, 'गंभीर को समझ में आ रहा है कि वह जो भी बोलता है उसका उल्टा होता है। पनौती है वो इसलिए अब वह कोहली के बारे में अच्छा बोल रहा है ताकि कोहली का रिकॉर्ड खराब हो जाए। लेकिन यह काली जुबान इस बार काम नहीं आने वाली है।'
Trending
Gambhir ko samajh me aa rha hai ke wo jo bolta hai uska opposite hi hota hai, panoti hai woh. Isiliye ab Kohli ke baare me accha bol rha hai taaki Kohli ka record ab kharab ho jaye. Lekin ye kali jubaan is baar kaam nhi aane wali @GautamGambhir
— Jiyaul Islam (@JiyaulIslam15) December 4, 2020
दूसरे यूजर ने लिखा, 'कोहली को मास्टरक्लास चाहिए आज लेकिन इस गंभीर की पनौती ने सारी उम्मीदें खत्म कर दी हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'निराश मत हो विराट के फैंस। हम मैच शुरू होने से पहले भगवान से प्रार्थना करके गंभीर की पनौती को काउंटर कर देंगे।'
Kohli ka masterclass chahiye aaj but yeh Gambhir ki panauti ne sari hopes udda de ha
—(@sara_tweetsx) December 4, 2020Don't lose hope Viratians. We should counter attack this panauti from Gambhir by worshipping God for our King Kohli before the start of the match.
— #We want aggressive Kohli back (@crickohli18) December 3, 2020बता दें कि गौतम गंभीर ने आईपीएल के दौरान संजू सैमसन, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव समेत कई खिलाडि़यों की तारीफ की थी जिसके बाद उनका प्रदर्शन खराब हो गया था वहीं गौतम गंभीर ने स्मिथ की भी तारीफ की जिसके बाद तीसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ वह कुछ खास नहीं कर सके। यूजर्स इन्हीं सब चीजों को गंभीर से कनेक्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि गंभीर की बधाई पनौती का काम करती है।