पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल और भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर के बीच उनके खेल के दिनों में काफी नोकझोंक देखने को मिलती थी और इन दोनों का अग्रेसिव नेचर देखकर लगता था कि इन दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा है लेकिन अब कई सालों बाद कामरान अकमल ने ये बात मानी है कि दोनों के बीच कोई खटास नहीं है।
कामरान के अनुसार, मैदान पर उनके बीच मतभेदों के बावजूद गंभीर के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। कामरान ने गौतम को अपना भाई बताया और भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में उनकी पहली टेस्ट सीरीज जीत पर उन्हें बधाई दी। मेन इन ब्लू ने हाल ही में संपंन्न हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी।
कामरान अकमल ने क्रिकब्लॉग से बोलते हुए गंभीर के बारे में कहा, "हम अच्छे दोस्त हैं और गौतम गंभीर के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं। वो मेरे भाई जैसे हैं और मैं उन्हें भारतीय टीम के कोच के रूप में उनकी पहली टेस्ट सीरीज जीत पर बधाई देना चाहूंगा। मैं उनके लिए खुश हूं।"