आईपीएल के 53 वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। हालांकि इस जीत के बावजूद पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। इस मैच में पंजाब के लिए सबसे सुखद चीज रही उनके कप्तान केएल राहुल की धमाकेदार बल्लेबाजी।
चेन्नई द्वारा दिए गए 135 रनों के लक्ष्य को पंजाब किंग्स ने महज 13 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस दौरान पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने 42 गेंदों में तूफानी 98 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके तथा आठ गगनचुंबी छक्के मौजूद थे।
केएल राहुल की इस बल्लेबाजी को देखकर भारत के पूर्व ओपनर और शानदार बल्लेबाज गौतम गंभीर भी खुद को पीछे नहीं रख पाए और उन्होंने इस बल्लेबाज के लिए कई बेहतरीन शब्द कहें। गंभीर ने इस बेमिसाल पारी के बाद केएल राहुल की तुलना भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा से कर दी।