Advertisement

'कोहली और रोहित से भी ज्यादा काबिलियत इस बल्लेबाज के अंदर है'

आईपीएल के 53 वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। हालांकि इस जीत के बावजूद पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। इस मैच में पंजाब के लिए

Advertisement
Gautam Gambhir lauds KL Rahul after match-winning knock against CSK
Gautam Gambhir lauds KL Rahul after match-winning knock against CSK (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Oct 08, 2021 • 08:51 AM

आईपीएल के 53 वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। हालांकि इस जीत के बावजूद पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। इस मैच में पंजाब के लिए सबसे सुखद चीज रही उनके कप्तान केएल राहुल की धमाकेदार बल्लेबाजी। 

Shubham Shah
By Shubham Shah
October 08, 2021 • 08:51 AM

चेन्नई द्वारा दिए गए 135 रनों के लक्ष्य को पंजाब किंग्स ने महज 13 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस दौरान पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने 42 गेंदों में तूफानी 98 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके तथा आठ गगनचुंबी छक्के मौजूद थे। 

Trending

केएल राहुल की इस बल्लेबाजी को देखकर भारत के पूर्व ओपनर और शानदार बल्लेबाज गौतम गंभीर भी खुद को पीछे नहीं रख पाए और उन्होंने इस बल्लेबाज के लिए कई बेहतरीन शब्द कहें। गंभीर ने इस बेमिसाल पारी के बाद केएल राहुल की तुलना भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा से कर दी।

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, "अगर आप ऐसे बल्लेबाजी कर सकते हैं तो आप ऐसे बल्लेबाजी क्यों नहीं करते? वह अगर ऐसे बल्लेबाजी करते हैं तो उनको देखकर यह लगता है कि उनके अंदर विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ज्यादा काबिलियत है। मैं यह इसलिए नहीं कर रहा कह रहा हूं क्योंकि मैंने आज केएल राहुल को ऐसा करते हुए देखा है बल्कि वह उनके अंदर पहले से ही हैं। उनके पास भारत के किसी अन्य बल्लेबाजों की तुलना में ज्यादा शॉट है और उन्होंने आज फिर से वह कर दिखाया।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

गौतम गंभीर ने आगे बात करते हुए कहा कि अगर केएल राहुल ऐसे ही खेलते रहे तो जैसे लोग कोहली और रोहित शर्मा की बात करते हैं वैसे ही पंजाब किंग्स के कप्तान की बात करेंगे। गंभीर ने कहा कि अगर केएल राहुल शुरुआत से ही ऐसी बल्लेबाजी करते तो पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ में क्वालीफाई कर गई होती है।

Advertisement

Advertisement