ग्रेटर नोएडा, 14 सितम्बर | गौतम गंभीर की कप्तानी में इंडिया ब्लू ने बुधवार को हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए युवराज सिंह की टीम इंडिया रेड को 355 रनों से हराकर दलीप ट्रॉफी खिताब अपने नाम कर लिया और गुलाबी गेंद से यह खिताब अपने नाम करने वाली पहली टीम बन गई। मैच के पांचवें दिन बुधवार को इंडिया ब्लू ने इंडिया रेड के सामने जीत के लिए चौथी पारी में 517 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए इंडिया रेड की पूरी टीम 44.1 ओवरों में 161 रनों पर ही धराशायी हो गई। OMG: धोनी के साथ सुशांत सिंह ने किया ऐसा कि हो गई मिस्टर कूल की बोलती बंद
रेड की तरफ से दूसरी पारी में गुरकीरत सिंह (39) ने बल्ले से सर्वाधिक योगदान दिया। ब्लू की पहली पारी में नाबाद 256 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
अपने चौथे दिन (मंगलवार) के स्कोर तीन विकेट पर 139 रनों से आगे खेलने उतरी ब्लू ने बुधवार को दो विकेट और गंवाए तथा कुल स्कोर में 40 रनों का इजाफा कर 179 रनों पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। वेस्टइंडीज के चीफ कोच पद से हटाए गए फिल सिमंस, वजह हैरान करने वाली