Advertisement

'जो एंजॉय कर रहे हैं वो सच्चे क्रिकेट फैन नहीं हैं', लाइव मैच में गंभीर ने ऐसा क्यों बोला ?

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जो शुरुआती कोहराम मचाया उसे देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर खुश नहीं दिखे और उन्होंने पिच को लेकर सवाल उठा दिए।

Advertisement
'जो एंजॉय कर रहे हैं वो सच्चे क्रिकेट फैन नहीं हैं', लाइव मैच में गंभीर ने ऐसा क्यों बोला ?
'जो एंजॉय कर रहे हैं वो सच्चे क्रिकेट फैन नहीं हैं', लाइव मैच में गंभीर ने ऐसा क्यों बोला ? (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 28, 2023 • 01:05 PM

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 27 मुकाबला शुक्रवार (28 अक्टूबर) को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर (David Warner) और ट्रेविस हेड (Travis Head) की जोड़ी ने 19 ओवरों में 175 रन बनाकर तूफानी शुरुआती दिलाई। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 28, 2023 • 01:05 PM

इन दोनों की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लगा कि ये विकेट गेंदबाजों के लिए श्मशान है और बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग। इन दोनों के सामने कोई भी कीवी गेंदबाज ना टिक सका और मैच की पहली गेंद से ही चौके-छक्कों की बौछार हो गई। गेंदबाज दोनों ओपनर्स के आगे बिल्कुल घुटने टेक चुके थे और जब ऐसा लगा कि इस पिच से गेंदबाजों को कोई मदद ही नहीं मिल रही तब गौतम गंभीर ने कुछ ऐसा बोला जो शायद कुछ फैंस को पसंद ना आए।

Trending

गंभीर ने लाइव मैच में ये बोल दिया कि,  'इस मैच में कोइ एक बल्लेबाज 300 रन भी बना सकता है और पूरी टीम 500 रन भी बना सकती। इस पिच पर बल्ले और गेंद के बीच कोई कॉम्पिटिशन ही नहीं है। जो लोग इस चीज़ को एंज़ॉय कर रहे हैं वो सच्चे क्रिकेट फैन नहीं हैं। एक क्रिकेट फैन होने के नाते आप उम्मीद करते हैं कि बल्ले और गेंद के बीच बराबरी का मैच दिखे लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं दिख रहा।'

Also Read: Live Score

गंभीर के इस बयान के बाद कुछ फैंस ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया क्योंकि वो उनकी बातों से सहमत नहीं थे। वहीं, इस मैच की बात करें तो ओपनर्स द्वारा तूफानी शुरुआत मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की रनगति को धीमा करने का काम किया कीवी ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने, इस स्पिन गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती तीन झटके देकर कीवी टीम की मैच में वापसी कराई और एक समय जो स्कोर 450-500 की तरफ बढ़ता दिख रहा था वो प्रोजेक्टेड स्कोर काफी कम हो गया।

Advertisement

Advertisement