Gautam Gambhir praises Indian Hockey Team, gets trolled by Dhoni fans (Image Source: Google)
भारत पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर फैंस के घेरे में है। गंभीर ने गुरुवार की सुबह भारतीय हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने की बधाई दी। भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक में कोई मेडल जीता है।
गंभीर ने इस दौरान अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि यह जीत भारत को क्रिकेट में मिले सभी वर्ल्ड कप जीत से बड़ी है। उन्होंने लिखा,"1983,2007 या 2011 हो, हॉकी में लाया गया यह मेडेल किसी भी वर्ल्ड कप से बड़ी है।"
Forget 1983, 2007 or 2011, this medal in Hockey is bigger than any World Cup! #IndianHockeyMyPride