बाएं हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पर एक बार फिर बयानबाजी की है।
इस बार गंभीर ने आईपीएल 2021 के लिए धोनी की टीम पर एक भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि सीएसके की टीम इस बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी। यहां तक गंभीर ने यह भी कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर खत्म करेगी। आपकों बता दें कि गंभीर ही वो खिलाड़ी थे जिन्होंने 18 फरवरी को हुए आईपीएल की नीलामी के बाद यह कहा था कि सीएसके ने नीलामी में अन्य टीमों से बेहतर काम किया है।
संजय मांजरेकर और आकाश चोपड़ा का भी कुछ ऐसा ही मानना था कि चेन्नई की टीम पिछले साल के बाद एक बार फिर प्लेऑफ में तक पहुंचने नाकामयाब रहेगी। आकाश चोपड़ा ने बात करते हुए कहा कि चेन्नई की टीम पिछले साल से अच्छा जरूर करेगी लेकिन शायद वो एक बार फिर प्लेऑफ में अपनी जगह ना बना पाए।