Advertisement

WATCH: 'ये तो मेरी वाइफ ने भी कभी नहीं बोला', गौतम गंभीर ने क्यों बोला ऐसा ?

कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर गौतम गंभीर को आप बहुत कम हंसते हुए दिखेंगे लेकिन हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने उनकी स्माइल के बारे में कुछ बोला है।

Advertisement
WATCH: 'ये तो मेरी वाइफ ने भी कभी नहीं बोला', गौतम गंभीर ने क्यों बोला ऐसा ?
WATCH: 'ये तो मेरी वाइफ ने भी कभी नहीं बोला', गौतम गंभीर ने क्यों बोला ऐसा ? (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 20, 2024 • 03:42 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर गौतम गंभीर ने इस आईपीएल सीजन में टीम के साथ जुड़ते ही केकेआर का भाग्य बदल दिया है। इस साल खेले गए 6 में से 4 मुकाबले जीतकर केकेआर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है और इसका श्रेय गंभीर को भी जाता है। गंभीर अक्सर केकेआर के डगआउट में सीरियस मुद्रा में ही नजर आते हैं और उनके चेहरे पर हंसी ना होना भी खबर बन जाती है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 20, 2024 • 03:42 PM

गंभीर ने हाल ही में KKR के पॉडकास्ट पर कई चीजों पर चर्चा की और ये भी बताया कि मैच के दौरान वो हंसते क्यों नहीं हैं। केकेआर ने गंभीर के साथ इस पॉडकास्ट का एक टीजर रिलीज किया है जो फिलहाल काफी पसंद किया जा रहा है। इस पॉडकास्ट में बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट सायरस होस्टिंग कर रहे हैं और वो गंभीर से कहते हैं, आप मैदान के बाहर तो बहुत खुशमिज़ाज़ और मस्त आदमी नजर आते हैं। 

Trending

इस सवाल के जवाब में गंभीर कहते हैं, 'इस देश में अगर किसी चीज को बदलना मुश्किल है, तो वो धारणा है। अगर कोई मुझे जानता भी नहीं है, तो भी उसके दिमाग में मेरे लिए ये धारणा बनी हुई है कि मैं बहुत गंभीर आदमी हूं और मैं मैच के बीच में गंभीर क्यों ना रहूं? ये लोग मुझे हंसता देखने के लिए नहीं आते हैं, वो केकेआर को जीतता हुआ देखने के लिए आते हैं।'

गंभीर के इस जवाब के बीच में सायरस उन्हें कहते हैं, 'लेकिन आपकी स्माइल बहुत प्यारी है, इसलिए कभी-कभी कर दिया करो।'

जिस पर गंभीर कहते हैं, 'थैंक यू, ये तो मेरी वाइफ ने भी मुझे कभी नहीं बोला।'

Also Read: Live Score

फैंस फिलहाल गंभीर के पूरे इंटरव्यू का इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं, अगर आईपीएल के इस सीजन की बात करें तो केकेआर को अपना अगला मुकाबला अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलना है। इस सीजन में ये दोनों टीमें इससे पहले भी भिड़ चुकी हैं और पहले मैच में केकेआर ने आरसीबी को आसानी से हरा दिया था ऐसे में आरसीबी इस मैच में पलटवार करना चाहेगी।

Advertisement

Advertisement