कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर गौतम गंभीर ने इस आईपीएल सीजन में टीम के साथ जुड़ते ही केकेआर का भाग्य बदल दिया है। इस साल खेले गए 6 में से 4 मुकाबले जीतकर केकेआर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है और इसका श्रेय गंभीर को भी जाता है। गंभीर अक्सर केकेआर के डगआउट में सीरियस मुद्रा में ही नजर आते हैं और उनके चेहरे पर हंसी ना होना भी खबर बन जाती है।
गंभीर ने हाल ही में KKR के पॉडकास्ट पर कई चीजों पर चर्चा की और ये भी बताया कि मैच के दौरान वो हंसते क्यों नहीं हैं। केकेआर ने गंभीर के साथ इस पॉडकास्ट का एक टीजर रिलीज किया है जो फिलहाल काफी पसंद किया जा रहा है। इस पॉडकास्ट में बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट सायरस होस्टिंग कर रहे हैं और वो गंभीर से कहते हैं, आप मैदान के बाहर तो बहुत खुशमिज़ाज़ और मस्त आदमी नजर आते हैं।
इस सवाल के जवाब में गंभीर कहते हैं, 'इस देश में अगर किसी चीज को बदलना मुश्किल है, तो वो धारणा है। अगर कोई मुझे जानता भी नहीं है, तो भी उसके दिमाग में मेरे लिए ये धारणा बनी हुई है कि मैं बहुत गंभीर आदमी हूं और मैं मैच के बीच में गंभीर क्यों ना रहूं? ये लोग मुझे हंसता देखने के लिए नहीं आते हैं, वो केकेआर को जीतता हुआ देखने के लिए आते हैं।'