Gautam gambhir his smile
Advertisement
WATCH: 'ये तो मेरी वाइफ ने भी कभी नहीं बोला', गौतम गंभीर ने क्यों बोला ऐसा ?
By
Shubham Yadav
April 20, 2024 • 15:42 PM View: 607
कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर गौतम गंभीर ने इस आईपीएल सीजन में टीम के साथ जुड़ते ही केकेआर का भाग्य बदल दिया है। इस साल खेले गए 6 में से 4 मुकाबले जीतकर केकेआर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है और इसका श्रेय गंभीर को भी जाता है। गंभीर अक्सर केकेआर के डगआउट में सीरियस मुद्रा में ही नजर आते हैं और उनके चेहरे पर हंसी ना होना भी खबर बन जाती है।
गंभीर ने हाल ही में KKR के पॉडकास्ट पर कई चीजों पर चर्चा की और ये भी बताया कि मैच के दौरान वो हंसते क्यों नहीं हैं। केकेआर ने गंभीर के साथ इस पॉडकास्ट का एक टीजर रिलीज किया है जो फिलहाल काफी पसंद किया जा रहा है। इस पॉडकास्ट में बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट सायरस होस्टिंग कर रहे हैं और वो गंभीर से कहते हैं, आप मैदान के बाहर तो बहुत खुशमिज़ाज़ और मस्त आदमी नजर आते हैं।
Advertisement
Related Cricket News on Gautam gambhir his smile
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement