ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 में बेशक वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच में कैरेबियाई बल्लेबाज़ों के छक्कों ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। इस मैच में काइल मेयर्स के बल्ले से एक ऐसा छक्का देखने को मिला जिसे देखकर क्रिकेट जगत मंत्रमुग्ध रह गया। कैमरून ग्रीन की गेंद पर लगाए गए इस अद्भुत छक्के पर गौतम गंभीर ने भी रिएक्ट किया है।
कैमरून ग्रीन वेस्टइंडीज की पारी का चौथा ओवर करने आए थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर मेयर्स ने खड़े-खड़े कवर्स की तरफ करिश्माई छक्का लगा दिया। उनके इस छक्के में सिर्फ और सिर्फ टाइमिंग थी लेकिन इसके बावजूद गेंद 105 मीटर दूर जाकर गिरी। कमेटेटर्स भी इस अविश्वसनीय शॉट को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं, भारतीय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस शॉट का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। जबकि गंभीर ने भी मजेदार ट्वीट किया है।
गंभीर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'तुम्हें ऐसा करने की इजाज़त नहीं है काइल मेयर्स।'
You are not allowed to do this! @kyle_mayers pic.twitter.com/StFx5N2Wb3
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 5, 2022