भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार, 18 सितंबर को विराट कोहली और भारतीय कोच गौतम गंभीर के एक स्पेशल इंटरव्यू शेयर किया। इन दोनों को एक साथ इंटरव्यू में देखकर सोशल मीडिया पर फैंस बेकाबू हो गए और उनके द्वारा काफी मजेदार रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं। इस इंटरव्यू के दौरान इन दोनों ने एक दूसरे से कई ऐसे सवाल भी पूछे जिनके जवाब फैंस जानने के लिए बेताब थे।
एक ऐसा ही सवाल विराट कोहली ने अपने हेड कोच गौतम गंभीर से पूछा कि आखिरकार उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच बनने का फैसला क्यों किया? क्या उन्होंने कोच बनने के बारे में कभी सोचा था? इस सवाल के जवाब में गंभीर ने साफ किया कि वो कभी भी भारतीय टीम को कोचिंग नहीं देना चाहते थे।
विराट ने गंभीर से पूछा, "क्या आप एक खिलाड़ी के रूप में अपने दिनों से ही कोचिंग में रुचि रखते थे? क्या आपने कभी भारतीय टीम को कोचिंग देने के बारे में सोचा था? आपने ये भूमिका निभाने के बारे में क्यों सोचा?"