भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर गौतम गंभीर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। गंभीर ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट में भूचाल आ सकता है। इस बार गंभीर ने 2011 के वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ हुई बातचीत का एक खुलासा किया है।
गंभीर ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि उस दौरान दो-तीन सीनियर आए और कहा कि उन्हें वर्ल्ड कप सिर्फ इसलिए जीतना है कि लोग 1983 के वर्ल्ड कप को भूल जाए यां इस बार में बात करना कम कर दें। गंभीर ने ये भी कहा कि वो कपिल देव की अगुवाई वाली टीम के योगदान का जिक्र करते हुए भारत को गौरवान्वित करना चाहते थे और "किसी को खत्म करने" के बजाय लोगों को खुश करना चाहते थे।
इंडियन एक्सप्रेस के आइडिया एक्सचेंज पर बात करते हुए गंभीर ने कहा, "दो या तीन सीनियर खिलाड़ी मेरे पास आए और कहा, 'हमें इस टूर्नामेंट को जीतने की जरूरत है क्योंकि हमें 1983 वर्ल्ड कप की बातचीत को लोगों के ज़हन से दूर करना है। हमें इस बारे में बात खत्म करनी है। तब मैंने कहा कि मैं यहां किसी को खत्म करने नहीं आया हूं। मैं यहां किसी की लाइन को छोटा करने नहीं आया हूं। मैं अपनी लाइन बढ़ाने के लिए इसे जीतना चाहता हूं। अगर मीडिया उन्हें 1983 से 2011 तक नौकरी दे रहा है, तो वो मीडिया की समस्या है, हमारी नहीं।"