भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान गंभीर से एक पत्रकार ने ये सवाल भी पूछा कि अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेले तो पर्थ में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा?
इस सवाल के जवाब में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की उपलब्धता पर बड़ा संकेत दिया और उनकी अनुपस्थिति में नए कप्तान का नाम भी बताया। ऐसी खबरें हैं कि रोहित अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ दूसरे बच्चे के स्वागत के लिए शुरुआती टेस्ट मैच में खेलने से चूक जाएंगे। हालांकि, गंभीर ने कहा कि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा, "इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। हम आपको बता देंगे। उम्मीद है कि वो उपलब्ध होंगे। सीरीज की शुरुआत तक आपको सब कुछ पता चल जाएगा। बुमराह टीम के उप-कप्तान हैं, इसलिए अगर रोहित पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो वो कप्तानी करेंगे।"