IND vs SA Test Series: साउथ अफ्रीका ने बुधवार, 26 नवंबर को गुवाहाटी टेस्ट (IND vs SA 2nd Test) के पांचवें और आखिरी दिन भारत के खिलाफ 408 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। गौरतलब है कि इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhhir) ने मीडिया के तीखे सवालों का जवाब दिया और हार की जिम्मेदारी लेते हुए साफ शब्दों में कहा कि उनके भविष्य का फैसला अब बीसीसीआई करेगी।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, गौतम गंभीर ने गुवाहाटी टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से खुलकर बातचीत की और इसी बीच साउथ अफ्रीका से मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए बड़ा बयान दिया। वो बोल, "मेरे भविष्य का फैसला BCCI को करना है। जब मैंने हेड कोच का पद संभाला था तब भी कहा था कि भारतीय क्रिकेट जरूरी है, मैं नहीं। मैं आज भी उसी बात पर कायम हूं।"
वो आगे बोले, "लोग भूल जाते हैं कि मैंने ही इंग्लैंड में युवा टीम के साथ नतीजे दिलाए थे। लोग न्यूजीलैंड का जिक्र करते हैं, लेकिन ये मत भूलिए कि मेरी ही कोचिंग में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप में भी जीता है।"