इंडियन टीम के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। गौतम गंभीर खुलकर अपने विचार दुनिया के सामने रखते हैं और अब उन्होंने खुद से जुड़ा एक दुखद किस्सा साझा किया है जिसके दौरान पैर ना छुने के कारण उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा था।
दरअसल, हाल ही में गौतम गंभीर रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो ‘कुट्टी स्टोरीज विद ऐश’ में नज़र आए। यहां उन्होंने अश्विन को अपने बचपन से जुड़ा एक किस्सा बताया। गंभीर ने खुलासा किया कि कैसे बचपन में जब उन्हें अंडर-14 खेलने का मौका मिला था तब वो सिर्फ सेलेक्टर्स के पैर ना छुने के कारण ही रिजेक्ट कर दिये गए थे।
उन्होंने कहा, 'जब मैं कोई 12-13 साल का था, तब मैंने अंडर-14 टूर्नामेंट के लिए ट्रायल दिया था। लेकिन मेरा सेलेक्शन नहीं हो पाया, इसके पीछे की वजह ये थी कि मैंने सेलेक्टर्स के पैर नहीं छुए थे। तब से मैंने खुद से वादा किया कि मैं कभी किसी के पैर ना ता छूऊंगा और ना ही किसी को अपना पैर छूने दूंगा।'