Advertisement

रोहित शर्मा का ट्रंप होगा ये बल्लेबाज़, गौतम गंभीर बोले- एडम जम्पा और मैक्सवेल का बन जाएगा काल

गौतम गंभीर का मानना है कि श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज़ एडम जम्पा और मैक्सवेल के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Advertisement
रोहित शर्मा का ट्रंप होगा ये बल्लेबाज़, गौतम गंभीर बोले- एडम जम्पा और मैक्सवेल का बन जाएगा काल
रोहित शर्मा का ट्रंप होगा ये बल्लेबाज़, गौतम गंभीर बोले- एडम जम्पा और मैक्सवेल का बन जाएगा काल (Gautam Gambhir and Shreyas Iyer)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 17, 2023 • 11:47 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के फाइनल में पहुंच चुकी है। अब ये दोनों ही टीमें रविवार (19 नवंबर) को खिताबी जंग के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आपस में भिड़ती नज़र आएगी। ऐसे में सभी की निगाहें विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे बड़े बल्लेबाज़ों पर रहने वाली है। लेकिन इसी बीच महामुकाबले से पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उस बल्लेबाज़ का नाम बताया है जो फाइनल मैच में इंडियन टीम का ट्रंप साबित हो सकता है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 17, 2023 • 11:47 AM

आपको बता दें कि गंभीर ने विराट या रोहित का नाम नहीं लिया है। दरअसल, उनका मानना है कि इस मैच में श्रेयस अय्यर अहम भूमिका निभा सकते हैं। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए अपनी राय दुनिया के सामने रखी। वह बोले, 'श्रेयस अय्यर इस विश्व कप में मेरे लिए सबसे बड़े गेम चेंजर हैं। वह चोटिल हो गए थे, उन्हें अपनी जगह के लिए संघर्ष करना पड़ा और नॉकआउट में 70 गेंदों में शतक बनाना वाकई शानदार है। फाइनल में जब मैक्सवेल और ज़म्पा गेंदबाजी करेंगे तो वह भारत के लिए अहम होंगे।'

Trending

आपको बता दें कि विश्व कप 2023 में एडम जम्पा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम योगदान निभाया है। वह मिडिल ओवर्स में आकर विपक्षी टीम को तेजी से रन नहीं बनाने देते, वहीं वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं। जम्पा अब तक इस टूर्नामेंट में 22 विकेट चटका चुके हैं। बात करें अगर मैक्सवेल की तो मैक्सवेल को ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में अपने छठे गेंदबाज़ के तौर पर इस्तेमाल किया है।

Also Read: Live Score

ऐसे में अगर ये दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम को मिडिल ओवर्स में परेशान करते हैं तो ऐसे में श्रेयस अय्यर वो खिलाड़ी हो सकते हैं जो मैक्सवेल और जम्पा के काल बन जाए। आपको बता दें कि अय्यर वर्ल्ड कप 2023 में 10 मैचों में 75.14 की स्ट्राइक रेट से 526 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक ठोके हैं। गौर करने वाली बात ये है कि अय्यर को स्पिनर के खिलाफी बड़े शॉट्स खेलना खूब पसंद हैं। ऐसे में टीम उन पर काफी भरोसा कर सकती है।

Advertisement

Advertisement