एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने सेंचुरी जड़कर टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी खोई हुई फॉर्म वापस प्राप्त कर ली है। विराट के बल्ले से 1000 से भी ज्यादा दिनों के बाद शतक निकला। कोहली ने अपनी 71वीं सेंचुरी ओपनिंग करते हुए लगाई है, ऐसे में अब एक बार फिर क्या विराट कोहली को इंडियन टीम के लिए ओपनिंग करनी चाहिए? इस मुद्दे पर चर्चाए तेज हो गई हैं। अब गौतम गंभीर ने भी इस पर अपनी राय रखी है।
गौतम गंभीर का मानना है कि विराट कोहली रोहित शर्मा और केएल राहुल की मौजूदगी में टीम के लिए ओपनिंग नहीं कर सकते और इस तरह की डिबेट भी नहीं होना चाहिए। गंभीर ने कहा, 'विराट कोहली के बारे में यह बकवास शुरू मत करो। वह रोहित शर्मा और केएल राहुल के साथ ओपनिंग नहीं सकता। मैंने यह पहले ऑन एयर भी कहा कि हमे यह डिबेट शुरू नहीं करनी चाहिए।'
गौतम गभीर ने नंबर तीन पॉजिशन पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, 'मैं नंबर तीन पॉजिशन के साथ भी फ्लेक्सिबल रहूंगा। विराट कोहली को नंबर तीन पर फिक्स नहीं करना चाहिए। अगर सलामी बल्लेबाज़ 10 ओवर खेल जाते हैं तो नंबर 3 पर विराट कोहली की जगह सूर्यकुमार यादव को आना चाहिए। अगर ओपनर जल्दी आउट होते हैं, तो विराट कोहली को बैटिंग पर आना चाहिए।'