टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बताया कि कैसे अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेले गए मैच के दौरान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar kumar) का शानदार स्पैल विराट कोहली के शतक की छाया में छिप गया था। गौतम गंभीर ने आग्रह किया है कि देश को किसी एक हीरो की पूजा बंद करनी चाहिए इसकी बजाए पूरी टीम पर ध्यान देना चाहिए। गौतम गंभीर ने कहा, 'ऐसे माहौल में कोई आगे नहीं बढ़ पाया पहले एम एस धोनी थे अब विराट कोहली हैं।'
इंडियन एक्स्प्रेस के साथ बातचीत के दौरान गंभीर ने कहा, 'जब कोहली ने 100 रन बनाए तब मेरठ के एक छोटे से शहर (भुवनेश्वर कुमार) का युवा लड़का जो पांच विकेट लेने में कामयाब रहा किसी ने भी उसके बारे में बात करने की जहमत नहीं उठाई। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। उस वक्त मैं कमेंट्री के दौरान मैं अकेला था, जिसने भुवनेश्वर कुमार के बारे में बात की थी। उन्होंने 4 ओवर फेंके 5 विकेट हासिल किए। मुझे नहीं लगता कि कोई इसके बारे में जानता भी है।'
गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'लेकिन विराट कोहली ने 100 किया और देश में हर जगह जश्न मनाया गया। भारत को एक सिंगल हीरो को पूजने के कल्चर से बाहर आने की जरूरत है। चाहे वो भारतीय क्रिकेट हो, चाहे वो राजनीति हो, चाहे वो दिल्ली क्रिकेट हो। हमें हीरोज की पूजा बंद करनी होगी। केवल एक चीज जिसकी हमें पूजा करने की आवश्यकता है वह है भारतीय क्रिकेट या फिर दिल्ली या भारत।'
