भारतीय क्रिकेट पर अपने बेबाक बयानों को लेकर गौतम गंभीर अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और अब इसी कड़ी में गंभीर ने रवि शास्त्री को उनके एक बयान को लेकर फटकार लगाई है। दरअसल, शास्त्री ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ टीम थी।
शास्त्री के इस बयान के बाद गंभीर काफी नाखुश दिखे और उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ कभी भी इस तरह का बयान नहीं देंगे। गंभीर ने कहा कि ये ठीक है अगर ये बयान दूसरों की ओर से आया है, न कि मौजूदा हेड कोच की तरफ से आया है।
गंभीर ने टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत के दौरान कहा, "ये वास्तव में अफ़सोस की बात है कि ये बयान रवि शास्त्री की तरफ से आया है। आपने द्रविड़ से इस तरह का बयान कभी नहीं सुना होगा। द्रविड़ और अन्य लोगों के बीच यही बुनियादी अंतर है।"