Advertisement

IPL 2024: लखनऊ का साथ छोड़, केकेआर का दामन थामेंगे गौतम गंभीर!

आईपीएल 2024 से पहले गौतम गंभीर लखनऊ सुपरजायंट्स का दामन छोड़ने की तैयारी में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर एक बार फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने वाले हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav August 18, 2023 • 14:20 PM
IPL 2024: लखनऊ का साथ छोड़, केकेआर का दामन थामेंगे गौतम गंभीर!
IPL 2024: लखनऊ का साथ छोड़, केकेआर का दामन थामेंगे गौतम गंभीर! (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स के खेमे में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अब ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर भी 2024 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीज़न से पहले फ्रेंचाइजी के साथ अपनी भूमिका छोड़ सकते हैं। एलएसजी ने हाल ही में एंडी फ्लावर की जगह जस्टिन लैंगर को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है और भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को रणनीतिक सलाहकार के रूप में भी शामिल किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर एलएसजी की मेंटरशिप छोड़कर वापस से कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ सकते हैं। गंभीर की कप्तानी में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी ऐसे में केकेआर के फैंस गंभीर की घर वापसी की खबर से काफी खुश हैं। हालांकि, अभी इस खबर पर आधिकारिक मुहर लगना बाकी है। वहीं, लखनऊ की बात करें, तो एलएसजी की टीम भी गौतम गंभीर की मेंटरशिप के अंडर लगातार दो प्लेऑफ खेल चुकी है।

Trending


गंभीर का लखनऊ का साथ छोड़ना कुछ फैंस को अटपटा लग रहा है और कुछ लोगों का मानना है कि गौतम गंभीर लखनऊ के मैनेजमेंट से खुश नहीं हैं। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलएसजी और गंभीर के बीच पर्दे के पीछे सब कुछ ठीक नहीं है। परिणामस्वरूप, एक महीने के अंतराल में ही एंडी फ्लावर के बाद वो भी टीम का साथ छोड़ सकते हैं।

एक सूत्र ने इस बारे में बताया, "एंडी फ्लावर के बाद अब गौतम गंभीर भी आईपीएल फ्रेंचाइजी छोड़ देंगे। मैं इससे आगे कुछ नहीं कह सकता।" कुछ फैंस का ये भी कहना है कि गंभीर ये फैसला एलएसजी के कोचिंग स्टाफ में नए शामिल किए गए एमएसके प्रसाद की एंट्री के बाद ले रहे हैं। दरअसल, अतीत में गौतम गंभीर के साथ एमएसके प्रसाद का काफी विवाद रहा है।

Also Read: Cricket History

भारत की 2019 वनडे वर्ल्ड कप टीम से अंबाती रायडू को बाहर करने के कुख्यात फैसले के बाद, गंभीर ने विजय शंकर के चयन के बचाव में उनकी '3-डी' खिलाड़ी वाली टिप्पणी के लिए तत्कालीन अध्यक्ष प्रसाद की आलोचना की थी। ऐसे में अब ये दोनों एक साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते हुए शायद नहीं दिखेंगे।


Cricket Scorecard

Advertisement