17 मई, कोलकाता। मैदान पर खेल के दौरान अपनी गर्मजोशी के जाने जानें वाले कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर बीती रात बैंगलोर के खिलाफ हुए मैच के दौरान एक बार फिर अपना आपा खो बैठे। टीम को हार की तरफ बढ़ता देख गंभीर बौखला गए और छोटी से बात पर सीधा मैदानी अपांयरों से भिड़ गए।
मामला यह था कि आरसीबी की पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने कवर प्वाइंट की तरफ एक शानदार शॉट लगाया और गेंद सीधी केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर के हाथों में चली गई। जिसके बाद गंभीर ने गेंद को अंपायर की ओर तेज थ्रो किया जिससे अंपायर ने नाराज होकर गेंदबादी कर रहे आंद्रे रसेल से गेंद छीन ली।
अंपायर द्वारा ऐसा करने पर गंभीर अपने गुस्से पर काबू नही रख पाए और और सीधे अंपायर से जा भिड़े। दोनों के बीच गर्माहट देखने को मिली। गौतम गंभीर के इस व्यवहार को देखकर विराट कोहली भी हस पड़े।