Advertisement

मैच के दौरान गुस्से से गंभीर हुए गौतम, कोहली ने दी ये प्रतिक्रिया

17 मई, कोलकाता। मैदान पर खेल के दौरान अपनी गर्मजोशी के जाने जानें वाले कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर बीती रात बैंगलोर के खिलाफ हुए मैच के दौरान एक बार फिर अपना आपा खो बैठे। टीम को हार की तरफ

Advertisement
गौतम गंभीर को एक बार फिर आया मैदान पर गु्स्सा
गौतम गंभीर को एक बार फिर आया मैदान पर गु्स्सा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 17, 2016 • 01:26 AM

17 मई, कोलकाता। मैदान पर खेल के दौरान अपनी गर्मजोशी के जाने जानें वाले कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर बीती रात बैंगलोर के खिलाफ हुए मैच के दौरान एक बार फिर अपना आपा खो बैठे। टीम को हार की तरफ बढ़ता देख  गंभीर बौखला गए और छोटी से बात पर सीधा मैदानी अपांयरों से भिड़ गए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 17, 2016 • 01:26 AM

मामला यह था कि आरसीबी की पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने कवर प्वाइंट की तरफ एक शानदार शॉट लगाया और गेंद सीधी केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर के हाथों में चली गई। जिसके बाद गंभीर ने गेंद को अंपायर की ओर तेज थ्रो किया जिससे अंपायर ने नाराज होकर गेंदबादी कर रहे आंद्रे रसेल से गेंद छीन ली।

Trending

अंपायर द्वारा ऐसा करने पर गंभीर अपने गुस्से पर काबू नही रख पाए और और सीधे अंपायर से जा भिड़े। दोनों के बीच गर्माहट देखने को मिली। गौतम गंभीर के इस व्यवहार को देखकर विराट कोहली भी हस पड़े। 

गौरतलब है कि आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से रौंदकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। जबकि केकेआर को प्लेऑफ में सीट पक्की करने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। शायद यही वजह थी टीम को हारता देख गौतम अपनी भावनाओं पर काबू नही रख पाए और छोटे से मामले को गंभीर रूप दे दिया। 

देखें यहां वीडियो-

Advertisement

TAGS
Advertisement