हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन के साथ हुआ खेला! टीम अनाउंसमेंट से पहले हुई ढाई घंटे मीटिंग का राज़ सा (Image Source: Google)
बीते शनिवार, 18 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ 06 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर 19 फरवरी से होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ। टीम का अनाउंसमेंट करने से पहले कप्तान रोहित शर्मा, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच ढाई घंटे की लंबी मीटिंग हुई जिसने फैंस की दिल की धड़कने बढ़ा दी। इस मीटिंग में आखिर किस बात पर चर्चा हुई अब वो सब सामने आ गया है।
हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन के साथ हुआ खेला, गौतम गंभीर की एक नहीं चली
दैनिक जागरण की ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने वाले 15 खिलाड़ियों में से ज्यादातर के नाम पहले से ही पक्के हो गए थे। हालांकि टीम का उपकप्तान कौन होगा और एक विकेटकीपर के नाम पर अंत तक चर्चा करके फैसला किया गया।