गौतम गंभीर (Gaumtam Gambhir) इंडिया के नए हेड कोच बन गए हैं और अब जल्द ही टीम के नए बैटिंग, बॉलिंग, और फील्डिंग कोच के नाम का खुलासा भी किया जाएगा। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलिंग कोच के लिए गौतम गंभीर ने अपने पंसदीदा खिलाड़ी का नाम बीसीसीआई के सामने रख दिया है। ये दिग्गज खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि गौतम गंभीर के IPL के पुराने साथी मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) हैं।
मोर्ने मोर्कल बनेंगे इंडिया के नए बॉलिंग कोच
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर ने इंडिया का नया बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल को बनाने के लिए बीसीसीआई से अनुरोध किया है। आपको बता दें कि गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्कल हाल ही में आईपीएल में एक साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काम कर रहे थे। गंभीर ने सुपर जायंट्स के मेंटर के तौर पर दो साल काम किया था और इस दौरान टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ही थे। यही वजह है इन दोनों ही दिग्गजों के बीच अच्छे संबंध और तालमेल हैं जिस वजह से गंभीर उन्हें टीम इंडिया के बॉलिंग कोच के तौर पर देखना चाहते हैं।