Advertisement
Advertisement

Gautam Gambhir की इंडियन टीम में एंट्री पक्की! BCCI के ऐलान के बाद इंडियन टीम में होंगे बड़े बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ही वो शख्स होंगे जो आगामी समय में इंडियन टीम के नए हेड कोच बनेंगे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 16, 2024 • 16:20 PM
Gautam Gambhir की इंडियन टीम में एंट्री पक्की! BCCI के ऐलान के बाद इंडियन टीम में होंगे बड़े बदलाव
Gautam Gambhir की इंडियन टीम में एंट्री पक्की! BCCI के ऐलान के बाद इंडियन टीम में होंगे बड़े बदलाव (Gautam Gambhir)
Advertisement

INDIAN TEAM NEW HEAD COACH: इंडियन टीम के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल जल्द ही समाप्त होने वाला है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के खत्म होने के साथ ही राहुल द्रविड़ का सफर भी इंडियन टीम के साथ खत्म हो जाएगा और फिर टीम को एक नया हेड कोच मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ही वो शख्स होंगे जो आगामी समय में इंडियन टीम के हेड कोच बनेंगे।

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये खबर सामने आई है कि गौतम गंभीर और बीसीसीआई के बीच बातचीत पूरी हो चुकी है और गौतम गंभीर इंडियन टीम के नए हेड कोच बनने के लिए तैयार हो गए हैं। ऐसे में अब बीसीसीआई जून के आखिरी हफ्ते में इसका ऐलान भी कर सकती है।

Trending


टीम में होंगे बदलाव

ये भी जान लीजिए कि खबरों के अनुसार अब इंडियन टीम में बड़े बदलाव होने तय माने जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई से गौतम गंभीर को अपना पसंदीदा सपोर्ट स्टाफ चुनने की भी आजादी मिलेगी ऐसे में वो टीम के लिए नए बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच का चयन कर सकते हैं।

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि जब राहुल द्रविड़ टीम के नए कोच बने थे तब उन्होंने भी ऐसा ही किया था। उन्होंने टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर को किसी से रिप्लेस नहीं किया था, लेकिन उन्होंने मौजूदा बॉलिंग कोच पारस महांब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलिप को अपने सपोर्ट स्टाफ के तौर पर जोड़ा था। गौतम गंभीर भी ऐसा ही कर सकते हैं। ये भी जान लीजिए कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद इंडियन टीम को जिम्बाब्वे का दौरा करना है जो कि राहुल द्रविड़ के लिए बतौर इंडियन हेड कोच पहला असाइमेंट हो सकता है।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement