हेडिंग्ले टेस्ट में जब ऋषभ पंत ने शतक जड़ा, तो सुनील गवास्कर की ऑन-एयर तारीफ ने सबका ध्यान खींचा। लेकिन हैरानी तब हुई जब कुछ महीने पहले ‘Stupid’ कहने वाले गवास्कर अब पंत को ‘Superb’ कह रहे थे। इस यू-टर्न पर अब खुद पंत ने चुप्पी तोड़ी है और जो जवाब उन्होंने दिया है, वो हर क्रिकेट फैन के चेहरे पर मुस्कान ला देगा।
भारत के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत एक बार फिर चर्चा में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार 134 रनों की पारी खेलने के बाद पंत ने क्रिकेट के दिग्गज सुनील गवास्कर के पुराने बयान पर अब अपनी राय रखी है। दरअसल, कुछ महीने पहले बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान सुनील गावस्कर ने पंत के खराब शॉट्स पर ऑन-एयर कहा था – “Stupid, stupid, stupid”. लेकिन हेडिंग्ले टेस्ट में पंत के शतक के बाद वही गावस्कर बार-बार कह रहे थे – “Superb, superb, superb!”
इसी दिलचस्प यू-टर्न पर जब Sony Sports के शो में चेतेश्वर पुजारा ने पंत से पूछा कि कैसा लगा, तो पंत मुस्कुराते हुए बोले “फीलिंग तो वही है जो इस समय आपकी है।” पुजारा खुद इस सवाल को लेकर काफी एक्साइटेड थे। पंत ने आगे कहा, "बहुत अच्छा लगता है जब आप अपनी कमजोरियों पर काम करते हो और setback को comeback में बदलते हो। हां, माना कि मुझसे भी गलतियां हुई होंगी, लेकिन मैंने उन्हें बदलने की कोशिश की मेहनत करके, फोकस करके और थोड़ा डिसिप्लिन लाकर और ये मेरे लिए बहुत एक्साइटिंग था।"
Pant39;s reaction to Sunny G9s 939 commentSonySportsNetwork GroundTumharaJeetHamari ENGvIND NayaIndia DhaakadIndia TeamIndia
— Sony Sports Network (SonySportsNetwk) June 22, 2025
[England, India, Rishabh Pant] pic.twitter.com/eJKvsXek5a