टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मैट्स से संन्यास ले लिया लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध होने की बात कही थी मगर अब उनकी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद खत्म हो गई है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने सोमवार (15 जुलाई) को ये साफ कर दिया कि डेविड वार्नर को अगले साल की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना जाएगा।
बेली ने पुष्टि की कि चयनकर्ताओं ने वार्नर के चयन के संबंध में एक रेखा खींच दी है। बेली ने कहा, "हमारी समझ ये है कि डेविड रिटायर हो चुके हैं और तीनों प्रारूपों में उनके अविश्वसनीय करियर के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए। आप कभी नहीं जानते कि बुल कब मज़ाक कर रहा है। मुझे लगता है कि वो बस थोड़ा सा माहौल बिगाड़ रहा है। उसका करियर शानदार रहा है, इसका जश्न मनाना मुश्किल है और जैसे-जैसे समय बीतता है, ऑस्ट्रेलिया के लिए उसने जो कुछ किया है, उसकी विरासत और हम उस पर विचार करते हैं, एक खिलाड़ी की किंवदंती केवल बढ़ती ही जा रही है। लेकिन जहां तक इस टीम की बात है और तीनों प्रारूपों में कुछ अलग खिलाड़ियों को शामिल करने की यात्रा की बात है, तो ये रोमांचक होने वाला है।"
हालांकि, बेली ने स्पष्ट किया कि एश्टन एगर और मैथ्यू वेड जैसे खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय टीम के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को यूके में व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए टीम से बाहर रखा गया है। यहां तक कि मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को भी उस दौरे के केवल वनडे चरण के लिए चुना गया है।
David Warner Will Not Be Considered For Champions Trophy! #ChampionsTrophy #Australia #Cricket #DavidWarner pic.twitter.com/cpV53B1eBW
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 15, 2024