Advertisement

मैक्सी और पेररा ने शानदार पारियां खेली- जॉर्ज बेली

होबार्ट हरिकेन्स पर मिली पांच विकेट की जीत से खुश किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान

Advertisement
George Bailey
George Bailey ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 11:43 AM

मोहाली, 19 सितम्बर (हि.स.) । होबार्ट हरिकेन्स पर मिली पांच विकेट की जीत से खुश किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान जॉर्ज बेली ने ग्लेन मैक्सवेल और थिसारा परेरा की तारीफों के पुल बांधे तथा वादा किया कि उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। बेली ने कहा, मैक्सी और पेररा ने शानदार पारियां खेली। जब आपकी टीम थोड़ी मुश्किल में हो और तब इस तरह की पारी खेलना और शॉट लगाना साहसिक है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 11:43 AM

गौरतलब है कि बेली और परेरा ने मिलकर छठे विकेट के लिये नाबाद 69 रन की साझेदारी निभायी जिससे टीम ने 14 गेंद रहते जीत दर्ज की। पंजाब की टीम ने आठवें ओवर में 51 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे, तब मैक्सवेल क्रीज पर उतरे। उनकी 43 रन की पारी ने पूरे मैच का रुख ही बदल दिया। बेली बिग बैश लीग में हरिकेन्स के लिये ही खेलते हैं और वह चैम्पियंस लीग टी20 में पंजाब के लिये 27 गेंद में नाबाद 34 रन की पारी खेलकर काफी अहम साबित हुए।

Trending

बेली ने हरिकेन्स के बारे में कहा, जो अपना पहला चैम्पियंस टी20 मैच खेल रही है, मुझे लगता है कि होबार्ट बहुत अच्छी टीम है, वे आज हार गये लेकिन वे चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। बेली ने अपनी पंजाब टीम के गेंदबाजों की तारीफ की विशेषकर मध्यम गति के गेंदबाज अनुरीत सिंह की।

उन्होंने कहा कि अनुरीत सिंह को अंगूठे में चोट के कारण आईपीएल में ज्यादा मौका नहीं मिला था, लेकिन वह आज गेंद से बेहतरीन था। अंत में उसका एक ओवर शानदार था। बेली ने कहा, हालांकि बल्ले से यह हमारा सर्वश्रेष्ठ मैच नहीं था, लेकिन हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement