IPL 2023: बुधवार को पंजाब किंग्स की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने कहा है कि उन्होंने अब इस चीज की उम्मीद छोड़ दी है कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कोई परिणाम उनके पक्ष में जाएगा। साथ ही वह अपने गेंदबाजों से काफी निराश थे क्योंकि उन्होंने प्लान के मुताबिक गेंदबाजी नहीं की।
तेज गेंदबाजों को मदद देने वाली परिस्थितियों में पंजाब के गेंदबाज पावरप्ले में ठीक से गेंदबाजी नहीं कर पाए। सैम करन, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस की गेंदबाजी के दौरान तीसरे और छठे ओवर के बीच सात चौके और तीन सिक्सर लगाए गए। फिजूलखर्ची के उन ओवरों के दौरान दिल्ली की टीम को काफी फायदा हुआ। पहली 16 गेंदो पर दिल्ली की टीम ने 11 रन बनाए और उसके बाद पावरप्ले के खत्म होते-होते उन्होंने 61 रन बना लिए।
तेज गेंदबाजों को जिस तरह से रन पड़ रहे थे, उसके कारण धवन को एक बड़ा फैसला लेते हुए 16वां, 18वां और 20वां हरप्रीत बराड़ से करवाना पड़ा, जो एक गलत फैसला साबित हुआ। उस समय राइली रुसो बढ़िया लय के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे थे और इसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। अंतिम ओवर में तो वह 23 रन बना कर दिल्ली को 200 के पार लेकर चले गए।