नई दिल्ली, 8 जून (CRICKETNMORE): जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कोच संजय बांगर ने बुधवार को कहा कि स्थानीय परिस्थितियों से तालमेल बिठाना भारतीय युवा टीम के लिए चुनौती होगा। भारत को जिम्बाब्वे दौरे पर तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी के नेतृत्व में इस दौरे पर गई भारतीय टीम में कई युवा चेहरे हैं।
बांगर का मानना है कि भारतीय टीम 2013 और 2015 की तरह इस बार भी जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ करेगी।
बीसीसीआई डॉट टीवी ने बांगर के हवाले से कहा, "यह युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन मौका है। इससे उन्हें अपने आपको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परखने का मौका मिलेगा। यह नए सत्र की शुरुआत है और युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा प्रदर्शन कर अपना निशान छोड़ने का मौका है जिससे वह टीम में शामिल होने की कतार में खड़े रहें।"