Gill Rahul and Jadeja Created History: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जी रही टेस्ट सीरीज़ में भारतीय बल्लेबाज़ों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो भारत के 91 साल के टेस्ट इतिहास में कभी नहीं हुआ था। शुभमन गिल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की तिकड़ी ने इस सीरीज़ में बल्ले से ऐसी आग उगली कि रिकॉर्ड बुक ही हिल गई है। पहली बार एक ही टेस्ट सीरीज़ में तीन भारतीय बल्लेबाज़ों ने 500 से ज़्यादा रन बना दिए हैं।
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अपनी बल्लेबाज़ी से सभी को चौंका दिया है। शनिवार, 2 अगस्त को सीरीज के पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में जडेजा को 500 रन पूरे करने के लिए 37 रन की ज़रूरत थी, और तीसरे दिन के आखिरी सत्र में उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया। यह पहली बार है जब जडेजा ने किसी टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने सीरीज में कुल 516 रन ठोके हैं, जो उनके करियर का बेस्ट है।
जडेजा के अलावा शुभमन गिल और केएल राहुल ने भी 500 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। गिल तो इस सीरीज में सबसे आगे चल रहे हैं, जिन्होंने 754 रन बनाए हैं। वहीं राहुल ने 532 रन बनाए हैं। खास बात ये है कि टेस्ट क्रिकेट के 91 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि तीन भारतीय बल्लेबाज़ों ने एक ही टेस्ट सीरीज में 500+ रन बनाए हों।