टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल को लेकर पूर्व गेंदबाज़ करसन घावरी ने कड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि इन खिलाड़ियों को सुनील गावस्कर की आलोचना को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए बल्कि उसे गाइडेंस की तरह लेना चाहिए। घावरी का मानना है कि गावस्कर जैसे महान बल्लेबाज़ से सलाह लेना हर युवा खिलाड़ी के लिए बहुमूल्य है।
भारतीय क्रिकेट में सुनील गावस्कर का नाम सुनते ही आज भी लोगों की जुबान पर रिस्पेक्ट झलकती है। लेकिन पूर्व क्रिकेटर करसन घावरी को लगता है कि मौजूदा स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल उस लेजेंड को उनका सही सम्मान नहीं दे रहे।
दरअसल, घावरी ने विक्की लालवानी के एक शो में कहा कि गावस्कर पिछले 25 साल से लगातार कमेंट्री कर रहे हैं और उनके विचार किसी भी खिलाड़ी के लिए सोने पर सुहागा हैं। उन्होंने कहा, “बहुत दुर्भाग्य की बात है कि हमारे अपने खिलाड़ी उनसे सलाह लेने नहीं जाते, जबकि बाहर के क्रिकेटर्स तक उनसे टिप्स लेते हैं। हर भारतीय बल्लेबाज़ को गावस्कर से सीख लेनी चाहिए, शुभमन गिल को भी। अगर ऐसा होता तो मीडिया में कहीं ज़रूर खबर आती कि गावस्कर ने विराट, रोहित या गिल को सलाह दी है। लेकिन ऐसा कभी सुनने को नहीं मिला।”