Advertisement
Advertisement
Advertisement

5 क्रिकेटर जिन्होंने मेंटल हेल्थ की वजह से लिया था क्रिकेट से ब्रेक, लिस्ट में 2 चौंकाने वाले नाम

इस लिस्ट में शामिल है उन 5 क्रिकेटर्स का नाम जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के कारण क्रिकटे से दूरी बनाने का फैसला किया था। इस लिस्ट में 2 इंग्लैंड के खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma July 28, 2022 • 16:05 PM
Cricket Image for Glenn Maxwell Ben Stokes Will Pucovski took a break because of mental health
Cricket Image for Glenn Maxwell Ben Stokes Will Pucovski took a break because of mental health (Ben Stokes)
Advertisement

क्रिकेटरों पर भी आलोचना का प्रभाव पड़ता है। जब भी वे खराब प्रदर्शन करते हैं तो अक्सर उनकी आलोचना होती है। कभी-कभी, क्रिकेटरों की मेंटल हेल्थ निजी कारणों की वजह से भी प्रभावित होती है। आज की इस लिस्ट में हम उन 5 खिलाड़ियों पर नज़र डालेंगे, जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के कारण क्रिकेट से ब्रेक लिया था।

ग्लेन मैक्सवेल: मानसिक स्वास्थ्य के कारण ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने 2019 के अंत में क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया था। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के साथ एक इंटरव्यू में, मैक्सवेल ने खुलासा करते हुए कहा था कि 'क्रिकेटर होने का मुखौटा' पहनने से खिलाड़ी भूल जाते हैं कि वो वास्तव में कौन हैं।

Trending


विल पुकोवस्की: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज पुकोवस्की इस समय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि मानसिक स्वास्थ्य के कारण नवंबर 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज से विल पुकोवस्की ने नाम वापस ले लिया था।

बेन स्टोक्स: इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया है। बेन स्टोक्स भी मेंटल हेल्थ की समस्या से जूझ चुके हैं। मानसिक स्वास्थ्य के कारण स्टोक्स ने भी क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया था। 

मार्कस ट्रेस्कोथिक: इंग्लैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक का करियर लंबा नहीं चल सका। मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के कारण ही मार्कस ट्रेस्कोथिक ने जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

यह भी पढ़ें: 

5 बाप-बेटों की जोड़ी जिन्होंने खेला इंटरनेशनल क्रिकेट, लिस्ट में 2 भारतीय जोड़ी

निक मैडिनसन: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज निक मैडिनसन ने 2019 में मेंटल हेल्थ समस्या के कारण क्रिकेट से ब्रेक लिया था। उन्होंने अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी और पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम से हटने का फैसला किया।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement