भारत की धरती पर मैक्सवेल का कमाल, छक्कों के मामले में तोड़ दिया कीरोन पोलार्ड का रिकॉर्ड
ग्लेन मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ अर्द्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को टूर्नामेंट में पहली जीत दिला दी। मैक्सवेल ने अपनी 31 रनों की पारी के दौरान 2 छक्के भी लगाए और कीरोन पोलार्ड के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 14वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया को ये मैच जीतने के लिए 210 रनों की दरकार थी जिसे उन्होंने 5 विकेट खोकर 35.2 ओवरों में हासिल कर लिया। ग्लेन मैक्सवेल 31 और मार्कस स्टोइनिस 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
मैक्सवेल ने अपनी पारी के दौरान 20 गेंदों में 31 रन बनाए और अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए। इन दो छक्कों के साथ ही उन्होंने भारतीय सरज़मीं पर एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारूपों में भारत में एक मेहमान बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में मैक्सवेल ने कीरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ दिया है।
Trending
इस मैच में 2 छक्के मिलाकर मैक्सवेल के नाम अब भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 51 छक्के हो गए हैं, जो कि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान पोलार्ड से दो (49) ज्यादा हैं। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स 48 छक्कों के साथ अफगानिस्तान के पूर्व क्रिकेटर असगर अफगान के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
भारत में किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक छक्के (सभी प्रारूपों में मिलाकर)
51 - ग्लेन मैक्सवेल
49 - कीरोन पोलार्ड
48-असगर अफगान
48- एबी डिविलियर्स
Also Read: Live Score
अगर ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप अभियान की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ जीत से कंगारू टीम के हौंसले जरूर बुलंद होंगे। ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मुकाबला 20 अक्टूबर, शुक्रवार को बेंगलुरु में पाकिस्तान से खेलना है। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा क्योंकि जो भी टीम ये मैच हारेगी उसके लिए सेमीफाइनल की राह और भी मुश्किल हो जाएगी।