Glenn Maxwell ने छक्कों की बारिश से अमेरिका की धरती पर शतक ठोककर रचा इतिहास, T20 में बना डाला महारिक (Image Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज और वाशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell T20 Century) ने बुधवार (18 जून) को मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) के खिलाफ कैलिफोर्निया के ओकलैंड कोलिज़ीयम में खेले गए इस मैच में 216.33 की स्ट्राईक रेट से 49 गेंदों में नाबाद 106 रन की पारी खेली, जिसमें 13 छक्के और 2 चौके जड़े।
इस दौरान मैक्सवेल ने 48 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।
बता दें कि इस पारी में मैक्सवेल की शुरूआत बहुत धीमी रही थी। पहली 15 गेंदों में वह सिर्फ 11 रन ही बना पाए थे, जिसमें एक भी बाउंड्री नहीं थी। इसके बाद अपनी अगली 34 गेंदों में उन्होंने 95 रन बना डाले।