दिल्ली स्टेडियम में लाइट शो पर भड़के ग्लेन मैक्सवेल, बोले- 'सबसे बड़ा बेवकूफी वाला आइडिया'
नीदरलैंड के खिलाफ सिर्फ 40 गेंदों में शतक लगाने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में लाइट शो को लेकर अपनी भड़ास निकाली है।
नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में सिर्फ 40 गेंदों में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। मैक्सवेल ने मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विभिन्न स्टेडियमों में मिड-इनिंग लाइट शो की जमकर आलोचना की है। मैक्सवेल ने कहा है कि पारी के बीच लाइट शो सबसे बेवकूफी वाला आइडिया है।
मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 106 रन की अपनी मैन ऑफ द मैच पारी के बाद कहा, "ठीक है, बिग बैश गेम के दौरान पर्थ स्टेडियम में लाइट शो जैसा कुछ हुआ था और मुझे ऐसा लगा कि इससे मुझे चौंकाने वाला सिरदर्द हो गया है और मेरी आंखों को फिर से तैयार होने में थोड़ा समय लगता है। मुझे लगता है कि ये क्रिकेटरों के लिए सबसे बेवकूफी वाला आइडिया है। इसलिए, मैं जितना संभव हो सके इसे छिपाने की कोशिश करता हूं और इसे अनदेखा कर देता हूं लेकिन ये एक भयानक, भयानक विचार है। प्रशंसकों के लिए बढ़िया है लेकिन खिलाड़ियों के लिए भयानक है।”
Trending
वहीं, मैक्सवेल के इस बयान के बाद उनके साथी और ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने ऑलराउंडर के बयानों से असहमति दर्ज करते हुए लाइट शो की तारीफ की है। वॉर्नर ने ट्विटर के जरिए कहा कि उन्हें लाइट शो बहुत पसंद है और खिलाड़ी प्रशंसकों के बिना कुछ भी नहीं कर पाएंगे।
I absolutely loved the light show, what an atmosphere. It’s all about the fans. Without you all we won’t be able to do what we love. https://t.co/ywKVn5d5gc
— David Warner (@davidwarner31) October 25, 2023
Also Read: Live Score
वॉर्नर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “मुझे लाइट शो बहुत पसंद आया, क्या माहौल था। ये सब प्रशंसकों के बारे में है। आप सभी के बिना हम वो नहीं कर पाएंगे जो हमें पसंद है।'' वहीं, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इस बड़ी जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, नीदरलैंड की टीम सबसे निचले पायदान पर आ गयी है।