दर्द में टूटकर ग्लेन मैक्सवेल ने ठोका तूफानी दोहरा शतक, वनडे क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले क (Image Source: Google)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के नाबाद दोहरे शतक की मदद से अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया। ये पारी इसलिए भी खास थी क्योंकि मैक्सवेल को क्रैम्प आ गए थे। इस वजह से वो सिंगल भी नहीं ले पा रहे थे। इसके बाद भी वो हिटिंग कर रहे थे। इस रिकॉर्ड पारी को खेलने के बाद उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। वो अब वनडे में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। ये वर्ल्ड कप में किसी ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज का पहला दोहरा शतक है।
वर्ल्ड कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
237* - मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) बनाम वेस्टइंडीज, वेलिंगटन, 2015