Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: 'कोलकाता को हराने में मैक्सवेल ने अहम भूमिका अदा की', बिग शो की बल्लेबाजी के फैन हुए कप्तान कोहली

रॉयल चेलेंजर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की सराहना करते हुए कहा है कि मैक्सवेल को टीम में ढ़लने में समय नहीं लगा। मैक्सवेल ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 78 रन

IANS News
By IANS News April 19, 2021 • 16:51 PM
Cricket Image for Glenn Maxwell Played An Important Role In Defeating Kolkata Says Captain Virat Koh
Cricket Image for Glenn Maxwell Played An Important Role In Defeating Kolkata Says Captain Virat Koh (Royal Challengers Banglore (Image Source: Google))
Advertisement

रॉयल चेलेंजर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की सराहना करते हुए कहा है कि मैक्सवेल को टीम में ढ़लने में समय नहीं लगा। मैक्सवेल ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 78 रन बनाए थे और टीम को 38 रन से मिली जीत में अहम भूमिका अदा की थी। बेंगलोर ने कोलकाता को 205 रनों का लक्ष्य दिया था।

कोहली ने कहा, "पारी के बीच में ही मुझे लगा था कि हम 200 का स्कोर पार कर लेंगे। मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी की और एबी डीविलियर्स ने उनका बखूबी साथ दिया।"

Trending


उन्होंने कहा, "मैक्सवेल जब इस फॉर्म में होते हैं तो उन्हें रोकना काफी मुश्किल है। हमने इस धीमी पिच पर 40 रन अतिरिक्त बनाए। डीविलियर्स टीम को पसंद करते हैं और इन दोनों बल्लेबाजों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। इसके बावजूद कुछ विभाग हैं जिनमें हमें काम करने की जरूरत है।"

कोहली ने कहा, "मोहम्मद सिराज का आंद्रे रसेल के खिलाफ इतिहास है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वह अलग गेंदबाज बन गए हैं। हर्षल को भी अंत में स्पष्टता समझ आई।"


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement